Vivo X200T Launch: बेहतरीन फीचर्स और AI कैमरा क्वालिटी के लिए मशहूर मोबाइल कंपनी Vivo ने अपनी (X200) सीरीज के अंतर्गत एक नए और प्रीमियम वेरिएंट Vivo X200T को 27 जनवरी 2026 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के इच्छुक खरीददार आज से ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर और कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर प्री बुकिंग कर सकते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि Vivo X200 सीरीज Vivo की सबसे फेमस एवं प्रीमियम मोबाइल सीरीज में से एक है जिसके अंतर्गत निकाले गए सभी वेरिएंट में हाई क्वालिटी कैमरा और AI फीचर शामिल होते हैं और इस Vivo X200T में भी बीवी ने बेहतरीन फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ शामिल की है।
फ्री बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे बाद ही इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ग्राहकों में होड़ लग गई है। आईए जानते हैं कि Vivo X200T में क्या-क्या स्मार्ट फीचर्स, कैमरा क्वालिटी है और मोबाइल का परफॉर्मेंस कैसा है? यहां देखिए पूरा स्पेसिफिकेशन…
Vivo X200T डिजाइन
Vivo X200T की इन हैंड फीलिंग कमाल की है। जब आप इस सेट को हाथ में पकड़ते हैं तो आपको हल्का और स्लिप महसूस होता है; Vivo ने बड़ी बैटरी देने के बावजूद इसके वजन पर बहुत काम किया है।
सेट के बैक पैनल पर हल्के-हल्के डॉट के ऊपर शानदार लेयर देखने को मिलती है जो इसके डिजाइन पर चार चांद लगाते हैं। बैक पैनल के लिए दो से अधिक कलर ऑप्शन दिए गए हैं इसलिए ग्राहक अपने पसंद के कलर ऑप्शन चुन सकता है।
खूबसूरत डिजाइन के साथ-साथ company ने मोबाइल की मजबूती पर काफी ज्यादा ध्यान दिया है। मजबूती के लिए इस स्मार्टफोन को IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है अर्थात गर्मी, धूल और पानी में मोबाइल पूरी तरह सुरक्षित है।
Vivo X200T डिस्प्ले
Vivo ने इस स्मार्टफोन के लिए खास तौर पर ZEISS के साथ मिलकर एडवांस क्वालिटी की डिस्प्ले तैयार की है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच की Amoled डिस्प्ले मिल जाती है जो 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। Vivo के अनुसार डिस्प्ले का लोकल पिक ब्राइटनेस 5000 निट्स का है जिससे धूप में भी स्क्रीन स्पष्ट दिखती है।
इस डिस्प्ले में रंग, इमेज बहुत ही गहरे और साफ दिखाई देते हैं जिससे मूवी एक्सपीरियंस या गेमिंग करते समय रियल फील होता है। स्क्रीन एक अरब से ज्यादा कलर सपोर्ट करती है जिससे फोटो और वीडियो 4k में नजर आते हैं।
फोन में है तगड़ा प्रोसेसर
Vivo X200T में हाई क्वालिटी प्रोसेसर दिया गया है जो इसकी क्षमता को 10 गुना से भी अधिक तेज और स्मूथ बनाता है जिससे गेमिंग और एडिटिंग अन्य वेरिएंट की तुलना में काफी आसान हो जाती है। कंपनी ने दावा किया था कि पहले MediaTek Dimensity प्रोसेसर इनबिल्ट करना था बाद में इसकी पावर बढ़ाने के लिए MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट लगाया गया है।
रैम और स्टोरेज की बात करें तो वर्तमान में प्री बुकिंग के लिए 12GB + 256GB वेरिएंट उपलब्ध है लेकिन कंपनी ने वादा
फीचर्स क्या-क्या है?
फोन में कंपनी की ओर से कई सारे तगडे फीचर्स दिए गए हैं जो उसे बेहद तेज और स्मार्ट बनते हैं। फोन के अंदर 4.5K Liquid Cooling Vapor Chamber लगा हुआ है जो ठंडा रखने में मदद करता है।
इसके साथ ZEISS Master Color Display दिया गया है जिससे स्क्रीन पर साफ वीडियो या फोटो दिखाई देते हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6200mAh बैटरी + 90W FlashCharge दिया गया है।
बड़ी बैटरी होने के कारण फोन में लगातार 36 घंटे तक You Tube और 6 घंटे तक वीडियो रिकॉर्डिंग अथवा वीडियो कॉलिंग का मजा लिया जा सकता है। इस फोन की जान Media Tek Dimensity 9400+ प्रोसेसर है जो इसे असीमित पावर देता है।
Vivo ने इस बार एक खास फीचर्स दिया है जिसकी सहायता से एक क्लिक से आईफोन में फाइल ट्रांसफर की जा सकती है। Vivo X200T से कंप्यूटर कंट्रोल किया जा सकता है और इस पर लिखे गए नोट्स आप डायरेक्ट लैपटॉप पर देख सकते हैं।
कैमरा
डिस्प्ले की तरह कैमरा सेटअप भी Vivo ने ZEISS के साथ मिलकर तैयार किए हैं जिसमें बैक पैनल के गोले पर तीन कैमरे दिए गए हैं।
स्मार्टफोन का रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो स्पष्ट और साफ तस्वीर खींचने के लिए परफेक्ट है। इसके साथ जूमिंग के लिए 50 मेगापिक्सल सुपर टेलीफोटो कैमरा दिया गया है जो 100 गुना तक की तस्वीर साफ खींच सकता है और सपोर्ट के लिए 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा भी शामिल है।
कैमरा सेटअप में AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है जिससे फोटो खींचना या वीडियो रिकॉर्डिंग करने में ऑटो एडजस्टमेंट सिस्टम मिल जाता है।
मिनी vlog या सेल्फी खींचने के लिए Vivo ने फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा इनबिल्ट किया है जो वीडियो कॉल और साफ सुथरी सेल्फी लेने के लिए गजब है।
बैटरी
Vivo X200T की परफॉर्मेंस को बैलेंस और पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 6200mAh की Semi
Solid State Battery प्रोवाइड की है जो 3rd
Gen Silicon Anode Technology पर बेस्ड है। इस बैटरी बैकअप से यूजर्स लगभग 18 घंटे तक बिना ब्रेक मूवी गेमिंग या एडिटिंग कर सकता है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 90 Watt Flash Charge और 40 Watt Wireless Flash Charge System दिया गया है जो इसे 20 से 25 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। Axis Credit Card पर ₹5515 की छूट उपलब्ध है। इसके अलावा कई सारे अन्य क्रेडिट कार्ड पर भी बड़ी छूट मिल रही है।
इन स्टोर से कर सकते हैं प्री ऑर्डर
Vivo X200T की खरीददारी या बुकिंग करने के लिए आप Vivo के ऑफिशियल स्टोर अथवा फ्लिपकार्ट पर विजिट कर सकते हैं। आपको बता दें कि अभी इस स्मार्टफोन पर लाजवाब ऑफर चल रहे हैं इसलिए यदि आप कम दाम में इस स्मार्टफोन को अपना बनाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द प्री ऑर्डर करें।
कीमत और ऑफर्स
Vivo X200T (12GB +256GB) वेरिएंट भारत में इस समय ₹59,999 कीमत पर उपलब्ध है। ग्राहक इस दाम पर अपनी प्री बुकिंग करवा सकते हैं।
ऑफर की बात करें तो अगर एक्सचेंज ऑफर के माध्यम से मोबाइल खरीदा जाए तो ₹44,000 की कीमत पर मिल सकता है। वही Flipkart Axis Credit Card पर ₹8000 तक की छूट मिल रही है। Flipkart SBI Credit Card पर ₹8240 की छूट,